अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रोफेसर से मारपीट व अभद्रता के आरोपों में घिरे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शाह आलम ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया। इसी दौरान उन्होंने जमानत याचिका डाली, जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए उन्हें रिहा कर दिया। मनोविज्ञान विभाग के ही प्रोफेसर शाह मो. खान ने एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 21 नवंबर को दोपहर में विभाग के अध्यक्ष प्रो. शाह आलम ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया। निर्देश दिए कि वे अपने छात्र को उस दिन होने वाली अनुसंधान सलाहकार समिति (आरएसी) की बैठक में बुलाएं। पूर्व में उस छात्र की बैठक को एक माह में अध्यक्ष द्वारा तीन बार स्थगित किया जा चुका था। प्रोफेसर ने परिचारक से छ...