अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू कैंपस स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में दो दिन पहले खेलने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। इस बीच कुछ युवकों ने हथियार लहराते हुए फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं, मगर छात्र सहम गए। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लेकिन, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, एक छात्र को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना सात नवंबर को शाम पांच बजे एएमयू कैंपस में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में हुई। वहां छात्र खेल रहे थे, किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हाथापाई होने लगी, तभी कुछ दबंग गुट के छात्र पहुंच गए। उन्होंने हाथ में पिस्टल व तमंचे तक निकाल लिए। एक ने पिस्टल कॉक करके हवा में लहराई और फायरिंग तक की। घट...