अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। गणित विषय में लीनियर अलजेब्रा की परीक्षा में बार-बार फेल किए जाने और मार्कशीट न मिलने से नाराज छात्रों ने बाब ए सैयद गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि काउंसलिंग की अंतिम तिथि निकट है, लेकिन उन्हें मार्कशीट नहीं दी जा रही, जिससे आगे प्रवेश में संकट खड़ा हो गया है। इंतजामिया ने 40 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों की मार्कशीट रोक दी है। इस पर छात्रों का सवाल है कि यदि उपस्थिति कम थी तो परीक्षा में बैठने क्यों दिया गया? बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र अजय ने बताया कि लीनियर अलजेब्रा की बैक परीक्षा में 58 छात्रों में केवल सात-आठ को ही पास किया गया, बाकी सभी को फेल कर दिया गया। कई छात्रों को शून्य अंक दिए गए हैं जबकि उनक...