अलीगढ़, फरवरी 25 -- एएमयू के जेएन मेडीकल कॉलेज में विद्युत सुरक्षा नियमों की अनदेखी -विद्युत सेफ्टी की ऑडिट रिपोर्ट में मिली कई कमियां, सहायक निदेशक ने की जांच -ओपीडी, इमरजेंसी, सेन्ट्रल ऑक्सीजन प्लांट, एनआईसीयू आदि में मिली हैं कमियां -ट्रांसफार्मर में अर्थिंग ही नियमानुसार नहीं मिली, कई एनओसी भी मेडीकल पर नहीं -प्रभारी सहायक निदेशक ने सीएमओ जेएन मेडीकल कॉलेज को भेजी रिपोर्ट फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के जेएन मेडीकल कॉलेज में विद्युत सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की जा रही है। सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा द्वारा किए गए विद्युत सेफ्टी ऑडिट में कई कमियां मिली है। कहीं ट्रांसफार्मर से अर्थिंग ही नियमानुसार नहीं मिली तो मेडीकल कॉलेज प्रबंधन कई एनओसी भी अधिकारियों को नहीं दिखा सका। इन सभी कमियों के निराकरण कराने के लिए विभाग की तरफ स...