अलीगढ़, फरवरी 7 -- अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एडवांस सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज की शोधार्थी को उन्हीं ही पति ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त बताकर एएमयू प्रशासन से शिकायत कर दी। इससे आहत महिला ने आत्महत्या का मन बना लिया, लेकिन परिवार और विभाग के अधिकारियों ने उसे समझाकर शांत किया। अब महिला ने पति के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले की रहने वाली शोधार्थी इशरत बतूल ने अपने पति रियाज अहमद मठान निवासी नई बस्ती केपी रोड, अनंतनाग के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और साजिश रचने का आरोप लगाया है। मुकदमे के अनुसार, रियाज ने दो साल पहले ई-मेल के जरिए एएमयू प्रशासन से शिकायत की थी कि इशरत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है। इस आरोप से इशरत मानसिक रूप से टूट गई और आत्महत्या का व...