अलीगढ़, मई 27 -- एएमयू की ग्यारहवीं साइंस की प्रवेश परीक्षा परीणाम जारी अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा (विज्ञान स्ट्रीम) और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और ग्यारहवीं कक्षा (वाणिज्य और कला/मानविकी स्ट्रीम) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीणाम मंगलवार देर शाम जारी कर दिया गया। यह परीक्षा अलीगढ़ के 35 केंद्रों सहित श्रीनगर, लखनऊ, मेरठ, बरेली, पटना, कोलकाता, किशनगंज और दिल्ली केंद्रों पर आयोजित की गई थी। ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए कुल 30592 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था और 26327 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। ग्यारहवीं कक्षा (मानविकी और वाणिज्य स्ट्रीम) में प्रवेश के लिए 7797 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके अतिरिक्त, एसएसएससी ब्रिज कोर्स के लिए 195 छात्रों ने आवेदन किया था...