किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज। संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज सेंटर के द्वारा फिट इंडिया रन 2025 पहल के तहत पूरे अक्टूबर महीने में फिट इंडिया 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। एएमयू किशनगंज सेंटर के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. यासर इमाम ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेंटर के छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों के बीच फिटनेस, खेल भावना और एक हेल्दी लाइफ स्टाइल के महत्व को बढ़ावा देना था। महीने भर चलने वाली गतिविधियां शुक्रवार को कैंपस में सभी वर्गों की शानदार भागीदारी और उत्साह के साथ संपन्न हुईं। फिट इंडिया अभियान के हिस्से के रूप में, फिटनेस पर एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। ताकि छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वास्थ्य के बारे में ज्ञान का परीक्षण और उसे बढ़ाया जा सके। इसके अलावा विकसित भारत में फिटनेस की भूमिका व...