किशनगंज, नवम्बर 26 -- किशनगंज संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज सेंटर मे बुधवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों में देशभक्ति का जोश और राष्ट्रीय गौरव की भावना साफ दिखाई दी। सेंटर के सभी फैकल्टी मेंबर्स, स्टूडेंट्स और ऑफिस स्टाफ ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और भारत के संविधान के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता दिखी। एएमयू किशनगंज सेंटर के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. यासर इमाम ने कहा कि कार्यक्रम के शुरुआत में भारत के संविधान की प्रस्तावना को गंभीरता से पढ़ा गया।इसके बाद एक शपथ समारोह भी हुई।जिसमें न्याय, आजादी ,बराबरी और भाईचारगी को बनाए रखने की बात कही गई।सेंटर के डायरेक्टर प्रोफेसर मोहम्मद तारिक ने एक वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को संबोधित किया। जिसमें सोशल जस्टिस के एक जरिया के तौर पर भारतीय स...