अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़। एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू हो गई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. मोहम्मद नवेद खान ने चुनाव समिति की 19 नवंबर को हुई बैठक की कार्यवाही जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि महासचिव 14 दिसंबर तक एसोसिएशन के सभी सदस्यों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराएं। पूर्व चुनावों के अभिलेखों और नियमावली का अध्ययन करने के बाद समिति ने सर्वसम्मति से आगामी चुनाव की तिथियां निर्धारित कीं। मतदाता सूची का प्रदर्शन व आपत्तियां 20 से 23 दिसंबर (दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक), आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर, नामांकन पत्र प्राप्ति सात से आठ जनवरी, 2026 (दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक), नामांकन की जांच नौ से 14 जनवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 जनवरी, अंतिम प्रत्याशी ...