अलीगढ़, दिसम्बर 28 -- अलीगढ़। बाबा फरीद आजाद सदस्य आजीवन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन एएमयू ने रविवार को आयोजित आम सभा का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने ने आरोप लगाया कि एसेसिएशन का चुनाव हो रहा है। उसमें पारदर्शिता से होना चाहिए जैसा कि आधुनिक युग में चुनाव प्रक्रिया को आधुनिक तरीके से करते हैं। आज भी एसेसिएशन चुनाव मतदाता के घर डाक के द्वारा मत पत्र भेजा जाता है। वहां से कुछ लोग जिनके एक ही पते विभिन्न लोगों के मतपत्र भेज दिए जाते हैं। वहां से कुछ चंद लोग इकट्ठा करके अपने ही पक्ष मतदान कर लेते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा एसेसिएशन का गठन किया गया था कि ओल्ड बॉयज के हितों की रक्षा की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...