अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में छात्रों के आमरण अनशन के आगे इंतजामिया को झुकना ही पड़ा। इंतजामिया ने दिसंबर माह के पहले सप्ताह में एएमयू छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। मंगलवार अल सुबह चार बजे वीसी ने आमरण पर बैठे छात्रों से मुलाकात की। वीसी ने दोनों ही छात्रों को जूस पिलाकर आमरण अनशन को खत्म कराया। फीस वृद्धि, मार्कशीट जारी न करने और एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन और पांच दिनों से जारी आमरण मंगलवार अल सुबह समाप्त हो गया। अल सुबह वीसी ने छात्रों के दल को बुलाकर वार्ता की। उसके बाद धरना स्थल पर पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे विधि छात्र सैयद कैफ हसन, रेयान की हालत जानी। उन्होंने उनकी सारी मांगों को मनाते हुए जूस पिलाकर धरने को खत्म कराया। बताया गया कि एएमयू छात्र संघ...