अलीगढ़, मई 26 -- - प्रदर्शनी में लगे बायोमैट्रिक लॉक, थ्रीडी प्रिंटर और वेस्ट मैनेजमेंट तकनीक को सराहा फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सोमवार को पहली बार वार्षिक प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बायोमैट्रिक लॉक, थ्रीडी प्रिंटर, वेस्ट मैनेजमेंट और ड्रोन आदि को प्रदर्शित किया। छात्रों के प्रोजेक्ट को अलीगढ़ उद्योगपतियों ने सराहा। साथ ही बाहर से तकनीकी सहायता न लेकर स्थानीय स्तर पर छात्रों को प्रोजेक्ट देने पर सहमति दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने किया। उन्होंने सभी इंजीनियरिंग शाखाओं में छात्रों द्वारा प्रस्तुत तकनीकी रचनात्मकता और नवाचार की सराहना की। उन्होंने छात्र प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से ...