प्रयागराज, मई 1 -- एएमए की ओर से चार मई को 16वें वार्षिक कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स (एएमए-सीजीपी) के तहत व्याख्यान होगा। इसमें देश के कई राज्यों के गुर्दा रोग विशेषज्ञ रोग की समस्या और आधुनिक चिकित्सा तकनीक पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। एएमए सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजक सचिव वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में एसपीजीआई के पूर्व निदेशक डॉ. वीके अग्रवाल, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. सुनील सिंह, प्रो. धर्मेन्द्र भदौरिया, डॉ. सिद्धार्थ सेठी, डॉ. अनुपमा कौल, डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. अरुण कुमार व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर डॉ. विनीता मिश्रा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। एएमए के अध्यक्ष डॉ...