प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एएन झा छात्रावास की जर्जर छत की मरम्मत के चलते वहां रह रहे छात्रों को वैकल्पिक हॉस्टलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। मंगलवार को पहले चरण में 91 छात्रों को डायमंड जुबिली, सर सुंदर लाल, जीएन झा और पीसीएस हॉस्टल में शिफ्ट किया गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि 10 जुलाई तक सभी छात्रों को अन्य हॉस्टलों में स्थानांतरित कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मरम्मत होने के बाद छात्रों को पुनः एएन झा हॉस्टल में आवंटन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...