रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल निर्धारित कर दिए हैं। रुद्रपुर की मतगणना पीएम श्री अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में कराई जाएगी। मतगणना के लिए कुल 26 टेबल लगाई गईं हैं। खटीमा ब्लॉक की मतगणना मंडी स्थल खटीमा में की जाएगी, जहां कुल 30 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। सितारगंज में मतगणना नवीन मंडी परिसर में होगी। यहां 40 टेबल लगाए गए हैं। गदरपुर की मतगणना नवीन मंडी गदरपुर में सम्पन्न होगी। गदरपुर नवीन मंडी में कुल 34 मतगणना टेबलों की व्यवस्था रहेगी। काशीपुर में मतगणना का कार्य नवीन फल मंडी समिति काशीपुर में किया जाएगा। काशीपुर में नवीन फल मंडी मतगणना स्थल पर कुल 34 मतगणना टेबलों की व्यवस्था रहेगी। जबकि बाजपुर में मतगणना इंटरमीडिएट कॉलेज बाजपुर में होगी। यहां कुल 35 ...