पटना, नवम्बर 5 -- मतदान समाप्त होने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था गुरुवार को बदली रहेगी। एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लाई जाएंगी। यह मतदान खत्म होने के बाद लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उसको लेकर शाम 5:30 बजे से लेकर ईवीएम जमा प्रक्रिया के पूर्ण होने तक होने तक कई मुख्य सड़कों पर आम वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए एएन कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या मोड़, एएन कॉलेज और पानी टंकी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। वाहन बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग कैनाल रोड होते हुए राजापुर पुल तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आ...