दुमका, दिसम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज में चार दिवसीय बहुविषयक अंतर विभागीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। सेमिनार का विषय एनवायरनमेंटल पॉल्यूशन कॉजेज एंड प्रीवेंशन था। सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जिसके नियंत्रण के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। सेमिनार में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। बॉटनी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरनाथ सिंह ने पर्यावरण प्रदूषण के कारणों और उसके नियंत्रण के उपायों पर प्रकाश डाला। प्रो. प्रीतम प्रियेश ने भौतिकी के दृष्टिकोण से पर्यावरण प्रदूषण पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...