दुमका, मई 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज, दुमका के छात्र - छात्राओं को आगामी 22 मई को झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड द्वारा पलाश सभागार, वन भवन, डोरंडा, रांची में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण पत्र मिला है l इस आशय से संबंधित चेयरमैन, झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड द्वारा प्रेषित पत्र वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अमर नाथ सिंह को प्राप्त हुआ है l पत्र के अनुसार कॉलेज के 10-15 छात्र - छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं l बोर्ड द्वारा छात्र - छात्राओं को आमंत्रित करने का उद्देश्य संथाल परगना में जैव विविधता संरक्षण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जागरूकता फैलाना है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...