दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज दुमका के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित प्रशिक्षुओं तथा इको क्लब के स्वयं सेवकों ने वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह के नेतृत्व में तेलियाचक स्थित लहंती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मल्टीपल स्किल का शैक्षणिक भ्रमण किया l इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास पाठ्यचर्या के विभिन्न आयामों से अवगत कराना था l इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने संस्थान के प्रतिनिधि श्यामल नंदी के मार्गदर्शन में परिसर का भ्रमण किया तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का अवलोकन किया l ज्ञात हो की लीम्स कौशल विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ए...