पटना, सितम्बर 11 -- नवाचार, शैक्षणिक सुधार को लेकर एएन कॉलेज और गवर्नमेंट साइंस कॉलेज के बीच गुरुवार को एक अकादमिक समझौता हुआ है। इस समझौते के लिए गवर्नमेंट साइंस कॉलेज गांधीनगर से चार सदस्यीय टीम ने एएन कॉलेज का दौरा किया है। यह टीम 10 और 11 सितंबर को कॉलेज की शैक्षणिक प्रक्रियाओं, नवाचारों औार संस्थागत सुधारों को देखा और उसे जाना। इसके बाद दोनों कॉलेजों के प्राचार्य के बीच यह समझौता हुआ। समझौते के मौके पर एएन कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रेखा रानी और गवर्नमेंट साइंस कॉलेज गांधीनगर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दशरथ कुमार पी पटेल शामिल थे। इस पहल का मकसद गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्यप्रणालियों को समझना, अन्य संस्थानों से सीख लेकर सुधार को बढ़ावा देना है। इस मौके पर एएन कॉलेज के आईक्यूएससी के समन्वयक प्रो. तृप्ति गंगवार, प्रो. कलानाथ मिश्र, डॉ. रत्...