दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि।एएन कॉलेज इको क्लब के बैनर तले गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व इको क्लब कोऑर्डिनेटर सह वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अमर नाथ सिंह ने किया l इस कार्यक्रम में कॉलेज के समीप स्थित आदिवासी बहुल गांव नेतुर पहाड़ी तथा हथियापाथर के 40 से ज्यादा बुजुर्गों को इको क्लब द्वारा सम्मानपूर्वक गर्म कम्बल प्रदान किया गया l इस अवसर पर डॉ. अमर नाथ सिंह ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमें बुजुर्गों के प्रति हमेशा आदर और सम्मान का भाव व्यक्त करने को तत्पर रहना चाहिए l इस पुनीत कार्य हेतु पचास से ज्यादा इको वारियर्स ने सहयोग राशि इक्कट्ठा की थी जो बधाई के पात्र हैं l इस तरह के कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी बढ़ चढ़कर हिस्...