महाराजगंज, जून 25 -- पनियरा,महराजगंज हिन्दुस्तान संवाद। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव ने आकांक्षात्मक ब्लाक पनियरा व परतावल की एएनएम के साथ अलग-अलग साप्ताहिक समीक्षा की। कहा कि सभी एएनएम एएनसी पंजीकरण और संस्थागत प्रसव के गैप को दूर करें। इसमें उदासीनता न बरतें। संस्थागत प्रसव को लेकर खुद सक्रिय रहें और आशा कार्यकर्त्रियों को भी सक्रिय रखें। अधिकारियों ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि जितनी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर एएनसी चेकअप होता है, उसके सापेक्ष संस्थागत प्रसव की निराशाजनक स्थिति सामने आती है। इस बिन्दु पर ध्यान देने की जरूरत है कि वह सरकारी अस्पताल में चेकअप तो कराती हैं मगर संस्थागत प्रसव में रुचि क्यों नहीं लेती हैं? परतावल सीएचसी के नोडल अधिकारी-डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव व पनियरा पीएचसी ...