रांची, जुलाई 17 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलारी में गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। खलारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इरशाद के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 99 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान सीएचसी बुढ़मू से आईं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिंह ने महिलाओं की जांच किया और गर्भवती महिलाओं को दिशा-निर्देश देते हुए पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने और संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी। इस शिविर में महिलाओं का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी मेत अन्य तरह की जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी की दवाइयां दी। शिविर को सफल बनाने में सीएचओ अंजना नाग, बिंदु कुमार...