किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी एवं एचडब्लूसी में विशेष शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व (एएनसी ) जांच किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की जरूरी चिकित्सकीय जांच के साथ उन्हें जरूरी दवा व परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। अभियान के तहत सभी अस्पताल में विशेष इंतजाम किये गये थे। अभियान में सदर अस्पताल में एएनसी जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। इस दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान किया गया। जांच में गर्भवती हाई रिस्क में पहचान हुई जिसे विशेष निगरानी एवं उचित इलाज किया ज सके। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए जिले के आशा कार्यकर्ता, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका ...