मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व महिलाओं की जांच के लिए एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डा. स्वाति अट्रोलिया के नेतृत्व में हुए एएनसी जांच शिविर में 71 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। जांच के दौरान 01 महिला हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित पाई गई। शिविर में जांच कराने पहुंची सभी महिलाओं का ब्लड प्रेशर, शुगर, हाई, वजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी आदि की जांच की गई। सभी महिलाओं को आवश्यक दवा दिया गया। जबकि हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित महिला को समय समय पर आकर जांच कराने के लिए निर्देशित करते हुए आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गई। फैमिली प्लानिंग काउंसेलर योगेश कुमार ने शिविर में जांच कराने पहुंची महिलाओं को परिवार नियोजन के संबंध में जा...