मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान के तहत एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डा. स्मृति सिंह के नेतृत्व में आयोजित एएनसी जांच शिविर में 66 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। जिसमें 03 महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित पाई गई। शिविर में जांच कराने पहुंची सभी महिलाओं का ब्लड प्रेशर, सूगर, हाई, वजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी आदि की जांच की गई। सभी महिलाओं को आवश्यक दवा दिया गया। जबकि हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित महिलाओं को समय समय पर आकर जांच कराने के लिए निर्देशित करते हुए आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गई। साथ ही संबंधित क्षेत्र की आशा को हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित महिलाओं के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया गया। फैमि...