लखीसराय, मई 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपा सिंह एवं डॉ कुमार अमित के नेतृत्व में आयोजित प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आई कुल 71 गर्भवती महिला का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें जांच के दौरान आधा दर्जन गर्भवती महिला हाई रिस्क प्रेगनेंसी पीड़िता चिन्हित की गई। जबकि गर्भ धारण के सात माह अवधि पूर्ण कर चुकी 20 महिला का अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग किया गया। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह के 9 व 21 तारीख को गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच किया जाता ...