लखीसराय, नवम्बर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 09 नवंबर को रविवार होने के कारण सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन से नौ माह के अवधि वाली सभी गर्भवती महिला का स्वास्थ्य जांच किया गया। सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरिप्रिया एवं डॉ कुमार अमित के नेतृत्व में गर्भवती महिला के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में आयोजित प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से 35 वर्ष पूर्ण कर चुकी एक महिला सहित कुल 132 गर्भवती महिला शामिल हुई। जिसमें...