मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल में प्रत्येक माह की 9 तारीख को लगने वाले एएनसी जांच के तहत सोमवार को जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर जरूरत के अनुरूप दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में 76 महिलाओं की जांच के दौरान 03 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित मिली। शिविर में जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं के लिए पेयजल, अल्पाहार और बैठने का समुचित प्रबंध अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया था। महिला चिकित्सक डा. स्मृति की देखरेख में कुल 76 गर्भवती माताओं की जांच की गई। एएनएम स्कूल की ट्रेनी छात्राओं द्वारा सभी महिलाओं का हाइट, वेट, हीमोग्लोबिन, एचआईवी सहित पांच प्रकार की जांच कराई गई। जांच में 03 गर्भवती महिलाएं एचआरपी (हाई रिस्क प्र...