लखीसराय, जनवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच के बाद छह माह से महिला को हाथों हाथ दवा उपलब्धता की बंद सुविधा बुधवार को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान के साथ सदर अस्पताल में आयोजित प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर में बुधवार को शामिल होने वाले सभी गर्भवती महिला को डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने स्वयं अपने नेतृत्व में अन्य स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से जांच के बाद चिकित्सक के परामर्श अनुसार सहजता से दवा उपलब्ध कराया। हाथों-हाथ दवा की उपलब्धता के कारण शिविर में शामिल गर्भवती महिला को पूर्व की तरह परेशानी नहीं उठानी पड़ी। ज्ञात हो आपके हिन्दुस्तान अखबार ने बुधवार के अंक में सं...