लखनऊ, नवम्बर 30 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में एएनटीएफ की गोरखपुर यूनिट को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम ने लखनऊ से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से डेढ़ करोड़ की हिरोइन भी बरामद हुई है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एएनटीएफ लंबे समय से नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में रविवार को टीम ने तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तस्करों के पास से 550 ग्राम हिरोइन मिली है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। बताा जा रहा है कि रविवार को यूपी पुलिस और गोरखपुर एएनटीएफ यूनिट ने एक टिप के आधार पर एक गाड़ी को घेरा। विभूतिखंड थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस गाड़ी से हिरोइन बरामद हुई। साथ में तीन तस्कर भी पकड़े गए। बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर बाराबंकी और लखनऊ के रहने वाले हैं। तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ ...