लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ,विशेष संवाददाता नशे का सौदा करने वाले गिरोहों पर सख्ती करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) अलग विभाग की तरह काम करेगा। इसमें अभी तक प्रतिनियुक्ति पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होती थी। इसके अलावा एएनटीएफ में खाली पदों पर 150 और जवान बढ़ाएं जाएंगे। एएनटीएफ के आईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि वर्ष 2022 में इस फोर्स का गठन हुआ था। इसमें छह थाने और आठ यूनिट थी। इसमें 28 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें एक इंस्पेक्टर, चार एसआई,तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर, तीन मुख्य आरक्षी, 12 आरक्षी, दो आरक्षी चालक और तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। इसी तरह यूनिट में 18 पुलिस अधिकारियों समेत कर्मचारियों की तैनाती भी होगी। इसमें एक डिप्टी एसपी, एक इंस्पेक्टर, दो एसआई, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, दो मुख...