बरेली, जुलाई 13 -- एएनए कालेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों में हुई जमकर मारपीट हुई। मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज कर मेडीकल कराया। क्षेत्र के एएनए कालेज में शनिवार को बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच छुट्टी के बाद झगड़ा हो गया। बरेली और रामपुर के छात्रों में झगड़ा हुआ। सूत्रों के अनुसार किसी लड़की को लेकर शुक्रवार को पहले मोबाइल पर विवाद हुआ। बाद में रामपुर के लड़के कालेज पहुंचे तो बरेली के लड़कों से झगड़ा हो गया। बरेली के एक छात्र ने कुछ लड़को को बुलाकर रामपुर के लड़को के साथ मारपीट की। झगड़े में फैजल दुरुनगला शहजादनगर रामपुर, अकरान अली अजीमनगर रामपुर , कमल कुमार निवासी मिलक घायल हो गए। मारपीट करने के आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों...