मोतिहारी, अगस्त 3 -- सदर अस्पताल परिसर स्थित हॉस्टल में जीएनएम व एएनएम की छात्राएं विषैले सांप व डेंगू बीमारी की चपेट में आने के भय से डरी सहमी रहने को विवश हैं। यहां करीब तीन सौ छात्राएं रहती हैं। हालत यह है कि कभी भी विषैले सांप हॉस्टल में आ जाते हैं। इसको लेकर हॉस्टल में रह रही छात्राएं दहशत में हैं । यहां रह रही छात्राओं के अनुसार हॉस्टल के सामने मुख्य प्रवेश द्वार पर दर्जनों की संख्या में कबाड़ एम्बुलेंस पड़े हैं। जहां सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है। यहां से सांप निकलकर आये दिन हॉस्टल में पहुंच जाते हैं। बुधवार को अचानक एक साथ कई सांप हॉस्टल के बरामदे पर देखे गए। इसको लेकर हॉस्टल के छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्राएं हॉस्टल छोड़ कर भागने लगीं। मगर गार्ड ने किसी प्रकार सांप को भगाया । हॉस्टल में रह रही वंदना कुमारी, पुष्पा कुमारी,...