सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले सोमवार को एएनएम स्कूल में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एड्स की रोकथाम,संक्रमण से बचाव,सावधानियां और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व एड्स दिवस समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। एएनएम स्कूल की छात्राओं ने भी पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से एड्स के खिलाफ संदेश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधियों ने बताया कि एड्स के मामले में कानूनी अधिकारों और गोपनीयता की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को सम्मान और बराबरी का अधिकार है। किसी तरह का भेदभाव या अपमान कानूनन अपराध है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंदों को निःशु...