मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल का एएनएम स्कूल दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा। निदेशक प्रमुख ने इसका निर्देश सीएस को दिया है। एएनएम स्कूल काफी जर्जर हालत में है। इसमें में लगभग 500 छात्राएं पढ़ती हैं। कई बार उन्होंने जर्जर भवन की शिकायत की है। स्कूल को ठीक कराने के लिए बीएमएसआईसीएल को भी पत्र लिखा गया, लेकिन मरम्मत नहीं की गई। पिछले दिनों डीएम ने भी भवन को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा था। सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने बताया कि एएनएम स्कूल के लिए भवन देखा जा रहा है। उम्मीद है कि गेस्ट हाउस में इसे तत्कालिक शिफ्ट किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...