मुंगेर, सितम्बर 19 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सभागार में गुरुवार को प्राचार्या रानी कुमारी के नेतृत्व में लैंप लाइटिंग, कैपिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुबोध कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही फोर्थ बैच सत्र 2024 -26 57 एएनएम छात्राओं को लैम्प लाइटिंग एवं कैपिंग की गई और नर्सिंग पेशे की शपथ दिलाई गई। आंतरिक परीक्षा में राखी प्रथम, जूली द्वितीय और बंदना तृतीय स्थान प...