भभुआ, दिसम्बर 6 -- सदर अस्पताल में तो काम चल जा रहा है, पर अन्य अस्पतालों में नर्स की कमी से स्वास्थ्य कार्य निपटाने में हो रही है परेशानी मरीज को इंजेक्शन-दवा देने, स्लाइन बोतल लगाने, बैंडेज-पट्टी बनाने का करती हैं काम जिस अस्पताल में लेडी डॉक्टर नहीं, वहां नर्स ही कराती हैं प्रसव, जोखिम देख करती हैं रेफर ग्राफिक्स 07 एएनएम कार्यरत हैं सदर अस्पताल में 15 एएनएम का स्वीकृत पद है अस्पताल में (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं से नर्स की कमी दूर की जा रही है। इनकी बदौलत सदर अस्पताल में तो काम चल रहा है,पर अन्य अस्पतालों में नर्स की कमी से स्वास्थ्य कार्य निपटाने में परेशानी हो रही है। सरकारी अस्पताल के आनेवाले मरीज को इंजेक्शन व दवा देने, स्लाइन बोतल लगाने, बैंडेज-पट्टी तैयार क...