कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के रायपुर ख़ास के टोला चंदन बरवा में चार वर्षों से एएनएम केंद्र अधुरा पड़ा हुआ है। निर्माणाधीन भवन में कार्य अधूरा पड़ने से परिसर में झाड़ियां उग आई हैं। भवन का कार्य पूरा नहीं होने से रायपुर में किराए के मकान में बैठकर एएनएम महिलाओं का इलाज करती हैं। ग्रामीणों का कहना है आज यह भवन निर्माण पूरा हो जाता तो मरीज कोटवा या इधर-उधर नहीं भटकते। चार वर्षों भवन के अधूरा पड़ने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भवन मरम्मत के कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। शिकायत करने बाद भी इसे किसी अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया और न ही भवन निर्माण कार्य पूरा हो सका है। चारों वर्षों से ठेकेदार का कोई आता पता नहीं है। इस संबंध में एडिशनल सीएमओ एसएन त्रिपाठी ने बताया कि अधूरे पड़े कार्यों की...