सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- जयसिंहपुर, संवाददाता दोस्तपुर ब्लाक के बनी गांव में एएनएम सेंटर भवन का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है । अधूरे काम को पूरा कराये जाने पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं। दोस्तपुर ब्लाक के बनी गांव में एएनएम सेंटर भवन बनाए जाने का काम करीब डेढ़ साल पहले शुरू किया गया। भवन का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। बचे काम को कराए जाने के लिए ध्यान नही दिया जा रहा है। बनी गांव कई लोगों ने बताया कि पिछले कई माह से काम बंद है। भवन में फर्श बनी है , कमरों में दरवाजे खिड़की में पल्ले व अन्य कई काम अभी अधूरे पड़े हैं। बीते कई माह से सम्बन्धित ठेकेदार की ओर से काम रोक दिया गया है। काम अधूरा होने से इसका लाभ गांव के लोगों को नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने भवन का बचा काम पूरा कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...