रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एएनएम संघ ऊधमसिंह नगर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रूप में पदोन्नति की मांग की है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के एएनएम ट्रेनिग सेंटर हल्द्वानी में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए प्रशिक्षण कराये जाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि 22 मई 2024 को स्वास्थ्य सचिव के पत्र के अनुसार एएनएम की स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नति के लिए छह माह के प्रशिक्षण में भेजे जाने के लिए सहमति मांगी गई थी। कुमाऊं के सभी एएनएम के द्वारा प्रशिक्षण में जाने के लिए सहमति पत्र लिखित रूप से दिए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ गढ़वाल मंडल की 30 एएनएम को ही पदोन्नति के लिए प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया। कुमाऊं मंडल की किसी भ...