बक्सर, जून 29 -- संतुष्ट सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी सिमरी, एक प्रतिनिधि। डीएम विद्यानन्द सिंह ने रविवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्यकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। डीएम ने ओपीडी, दवा वितरण, इमरजेंसी कक्ष की गहन जांच की। वहीं, चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि मरीजों को इलाज के दौरान सभी सेवाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सीएचसी परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया और कई निर्देश दिए। डीएम ने प्रसव कक्ष मे तैनात एएनएम व महिला रोगियों से इलाज से संबंधित पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान आउटडोर, प्रसव कक्ष, दवा भंडारण, दवा वितरण, ओटी, एक्स...