जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। एएनएम व बीएससी नर्सिंग (बेसिक-पोस्ट बेसिक) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में वर्ष 2025-2026 के बीएससी नर्सिंग (बेसिक पोस्ट बेसिक) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया है। बीएससी नर्सिंग (बेसिक-पोस्ट बेसिक) के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 11 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन के लिए 12 जुलाई का समय निर्धारित है। 26 जुलाई को प्रतियोगिता परीक्षा होगी, जबकि एएनएम पाठयक्रमों में नामांकन के लिए 18 जून से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा। झारखंड के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में ...