चक्रधरपुर, जुलाई 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सभी एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जहां उन्हें बताया गया कि आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षक महामारी रोग विशेषज्ञ निरंजन कुमार एवं हलदर महतो ने सभी एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। जहां उन्हें गृह भ्रमण, नामांकन, रिपोटिंग, दवा खाने के उपरांत गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रभारी चिकितसा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि यह पहले फेज का प्रशिक्षण दिया गया हैं। आगे भी जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ...