दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित एएनएम प्रवेश परीक्षा 2025 डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका परीक्षा केंद्र पर रविवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त समपन्न हो गया। स्टैटिक दंडाधिकारी राकेश रंजन ने केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस के साथ सभी परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक महेन्द्र राज हंस ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गजट या अन्य किसी भी प्रकार का अनुचित साधन का प्रयोग पर्णतः वर्जित था। श्री राजहंस ने बताया कि प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलासी ली गई। बताया कि परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों ...