मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एएनएम की परीक्षा के दौरान मोबाइल बरामद होने पर एक महिला अभ्यार्थी को पकड़ा गया है। वह सीवान जिले के पंचरुखी थाना क्षेत्र के परोंधी टोला गांव की रहने वाली प्रियंका कुमारी है। बुधवार को बीबी कॉलेजिएट गली स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र से उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। साथ ही उसके मोबाइल को भी जब्त कर जांच करने के लिए पुलिस को दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के दौरान जब्त मोबाइल में सोशल मीडिया से सर्च किए गए कई वीडियो मिले हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। नगर थाने पर पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि जांच के दौरान मोबाइल चेक नहीं किया गया, जिसके चलते वह गलती से मोबाइल लेकर अंदर चली गई। परीक्षा खत्म होने से महज कुछ देर पहले टाइम देखने के लिए मोबाइल निकाली। इसी बीच उसे पकड...