बेगुसराय, मई 17 -- बखरी,निज संवाददाता। नगर के रामपुर स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल में शनिवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल अग्निशमन केंद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी श्रवण रविदास ने किया। फायरकर्मियों ने डेमो के माध्यम से आग बुझाने की प्रक्रिया और फायर सेफ्टी उपकरणों के सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान स्कूल परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया। श्री रविदास ने कहा कि हर व्यक्ति को अग्निशमन यंत्रों के संचालन की जानकारी होनी चाहिए। यदि उपकरण मौजूद है, लेकिन उन्हें चलाने की जानकारी न हो, तो आपात स्थिति में वे व्यर्थ साबित होंगे। फायरकर्मी प्रशांत झा ने आग लगने की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे पहले फायर अलार्म को ...