किशनगंज, जुलाई 3 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले में गृह प्रसव मुक्त एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग जहां लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर सुरक्षित प्रसव को लेकर जुटा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम द्वारा संस्थागत प्रसव पर ग्रहण लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ताजा मामला किशनगंज जिले के सीएचसी बहादुरगंज के लेबर रूम में प्रतिनियुक्त एएनएम चंदा कुमारी द्वारा बहला फुसलाकर का गृह प्रसव करने के बाद प्रसूता महिला को मौत होने का है। मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी विशाल राज को मिलते ही जांच टीम गठित कर मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले को लेकर मृतिका के रिश्ते में भाई जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया कि उनकी बहन नूरी बेगम को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी बहादुरगंज के लेबर रूम में भर्ती किया गया थ...