सुपौल, जून 15 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित अभियंत्रण महावद्यिालय के तत्वावधान में स्टार्टअप सेल के तहत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल नर्मिली में शनिवार को स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 से अवगत कराना और उन्हें नवाचार तथा उद्यमशीलता की दिशा में प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य साजिद कैफी, स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज शादाब आजम सद्दिीकी, स्टार्टअप कॉर्डिनेटर प्रदीप कुमार उपस्थित थे। तीनों वक्ताओं ने स्टार्टअप, नवाचार, उद्यमशीलता के बारे में जानकारी दी। इस क्रम में प्राचार्य साजिद कैफी ने कहा कि आज के युवा तकनीकी रूप से दक्ष हैं और उनमें नवाचार की जबरदस्त क्षमता है। जरूरत केवल सही मार्गदर्शन एवं प्लेटफार्म की है, जो उन्हें स्टार्टअप बिहा...