देहरादून, मई 14 -- देहरादून। एएनएम छात्रा के संस्थान में आते-जाते वक्त बार-बार छेड़छाड़ करने के आरोपी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी। वह थाना क्षेत्र के एक निजी संस्थान ने एएनएम की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि छात्रा जब घर से कॉलेज आती और वापस जाती है तो रास्ते में फिरोज और उसका साथी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करते हैं। आरोपी पीड़िता के समझाने पर भी नहीं माने। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...